Fruit
Walled Cucumber
खीरा ककड़ी
Jayad
Creeper
70-80 Day
अन्य विशेषता : 1. खीरा एक पौष्टीक फल है जिसे सलाद के रूप में खाया जाता है., जिसमे पौष्टिक तत्वों जैसे कि विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम, मैग्नीशियम तथा पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है इसलिए यह शरीर में जल की मात्रा की पूर्ति करता है.
कैसे पैदावार बढ़ाये : जैविक उर्वरको का उपयोग कर,जैविक कीट रोधक का उपयोग करके
कैसे संग्रह करे : मटके में,राख के साथ
कौनसी बीमारी इनमे सामान्यतः होती है : पत्तियों का पिला पड़ जाना,पत्तियों का सिकुड़ जाना